राबिया सिद्धू ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट 'No Diwali For Us', जानें क्या है वजह

punjabkesari.in Friday, Nov 05, 2021 - 01:19 PM (IST)

अमृतसरः दीवाली के मौके जहां अमृतसर में खूब चकाचौंध नजर आ रही थी तो वहीं दूसरी ओर नवजोत सिंह सिद्धू के घर दीवाली की रात सन्नाटा छाया हुआ था। किसान आंदोलन के चलते पंजाब कांग्रेस के प्रधान सिद्धू के घर दीवाली नहीं मनाई गई। नवजोत सिद्धू की बेटी राबिया ने इंस्टाग्राम पर 'नो दीवाली फॉर अस' मैसेज पोस्ट किया। इस मैसेज के जरिए उसने बार्डर पर बैठे किसानों के प्रति सहानुभूति जताई। राबिया ने कहा कि इस बार उनके घर में न तो दीवाली मनाई गई है और न ही घर को सजाया गया। सिद्धू की बेटी ने इंस्टाग्राम पर स्टेटस कर लिखा कि हमारे लिए कोई दीवाली नहीं। राबिया ने लिखा, 'हममें से कोई भी दीवाली नहीं मनाएगा, हमारे किसान लड़ रहे हैं, यह हमारे लिए दीवाली नहीं है'। 

यह भी पढ़ेंः अमृतसर में दीवाली पर पटाखों से कई स्थानों पर लगी भयानक आग, देखें तस्वीरें

जिक्रयोग्य है कि किसान आंदोलन की शुरुआत के बाद सिद्धू परिवार में राबिया ने अमृतसर में अपने घर पर किसानों के समर्थन में एक काला झंडा फहराया था। सूत्रों के मुताबिक नवजोत सिद्धू मंगलवार को मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के साथ केदारनाथ के दर्शन कर अमृतसर लौटे। बुधवार को उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र का भी दौरा किया और करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की शुरूआत की और दीवाली के दिन उन्होंने अपने परिवार के साथ ही समय बताया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal