भंडारों के मौके पर डेरा ब्यास जाने वाली संगत के लिए खुशखबरी, हो गया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 06:43 PM (IST)

पंजाब ​​डेस्क : राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास की संगत के लिए भंडारों को लेकर अहम खबर सामने आई है। मार्च माह में डेरा ब्यास में होने वाले भंडारों के मद्देनजर डेरा ब्यास के प्रमुख का सतसंग पहले भंडारे के मौके पर 16 मार्च दिन रविवार, दूसरे भंडारे के मौके पर 23 मार्च और तीसरे भंडारे के मौके पर 30 मार्च को सुबह  9.30 बजे ब्यास में शुरू होगा वहीं जो एन.आर.आई. संगत नामदान लेने के लिए दिलचस्प है उसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 14 मार्च को डेरा ब्यास में आयोजित की गई।        

आपको बता दें कि इससे पहले भी गत फरवरी माह में ब्यास डेरे में भंडारों का आयोजन किया गया था। इन भंडारों में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सत्संग में भाग लेने पहुंचे थे। अब फिर से हर साल की तरह डेरा मार्च माह में भंडारे का आयोजन कर रहा है। इसलिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ये भंडारे रविवार 16 मार्च, 23 मार्च और 30 मार्च को आयोजित किए जायेंगे। भंडारे के मौके पर डेरा ब्यास में आने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रबंध पहले ही कर लिए गए हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलेंगी विशेष रेलगाड़ियां 

उल्लेखनीय है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे विभाग ने डेरा ब्यास संगत के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने सहरसा से अमृतसर फेस्टिवल स्टेशन और ब्यास से जालंधर सिटी तक यात्रियों के लिए अनारक्षित विशेष ट्रेनें चलाई हैं। दोनों ट्रेनों से डेरा ब्यास जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन अमृतसर, ब्यास, जालंधर सिटी, ढंडारी कलां (लुधियाना), अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, सहरसा आदि स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 05507 सहरसा से अमृतसर के लिए चलेगी, जो 16 मार्च को शाम 7 बजे सहरसा से चलेगी और अमृतसर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन का अंतिम पड़ाव अगले दिन यानि 17 मार्च को दोपहर 2.20 बजे अमृतसर रेलवे स्टेशन पर होगा। वहीं, अगले दिन यानी 18 मार्च को ट्रेन संख्या 05508 अमृतसर से सहरसा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन 19 मार्च को सुबह करीब 4 बजे अमृतसर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और करीब 11.45 बजे सहरसा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News