रैफरैंडम 2020 की अब पाकिस्तान में तैयारियां शुरू

punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 03:33 PM (IST)

जालंधर: खालिस्तान समर्थक ग्रुप सिख फार जस्टिस (एसएफजे) के पंजाब रैफरैंडम 2020 अभियान के तहत आगामी समागम पाकिस्तान में किए जाने की योजना है। यह समागम अगले वर्ष किया जाएगा और एसएफजे इस संबंध में लगातार ऐलान कर रही है। इससे पहले 12 अगस्त को एसएफजे यूके की लगार स्कवेयर में भी ऐसी रैली कर चुकी है।

एसएफजे के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा है कि वह अगले वर्ष पाकिस्तान के ननकाना साहिब में समागम करेंगे और यह समागम सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक जो को समर्पित होगा। इसलिए उनके जन्म स्थान पर समागम करवाया जाएगा। एसएफजे द्वारा यह समागम श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व के मौके करवाए जाने की योजना है। पन्नू ने बताया कि इस संबंध में टीम रैफरैंडम 2020 के लिए वालंटियरों की रजिस्ट्रेशन की जाएगी।

Vaneet