राघव चड्ढा निभा सकते हैं पंजाब की राजनीति में अहम रोल

punjabkesari.in Thursday, Mar 17, 2022 - 08:50 AM (IST)

पटियाला (राजेश पंजौला): बहुमत के साथ पंजाब में आई ‘आप’ के अधिकतर विधायक आम आदमी पार्टी की तरफ से दिए गए बदलाव के नारे में जीते हैं। भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाल लिया है परंतु आम आदमी पार्टी के एजैंडे को लागू करने और लोगों की इच्छाएं पूरी करने के लिए राघव चड्ढा पंजाब की राजनीति में अहम रोल अदा कर सकते हैं।

पिछले समय से राघव चड्ढा पंजाब प्रभारी के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इस समय वह दिल्ली से विधायक हैं और दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर सेवाएं निभा रहे हैं। पंजाब में बढिय़ा प्रशासन देकर आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश और गुजरात के लोगों को संदेश देना चाहती है कि कांग्रेस, भाजपा और दूसरी पाॢटयों का बदल सिर्फ आम आदमी पार्टी है। सूत्रों के अनुसार राघव चड्ढा दिल्ली विधानसभा और चेयरमैनी से इस्तीफा देकर पंजाब में राज्यसभा के एम.पी. बन सकते हैं। ऐसा करके जहां वह देश की राजनीति में योगदान डालेंगे, वहीं पंजाब की राजनीति में भूमिका अदा करेंगे। आने वाले समय में राघव चड्ढा पूरी तरह से पंजाब की राजनीति में शामिल नजर आएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News