राघव चड्ढा ने अस्पताल के एम.डी. के खिलाफ दायर किया मानहानि का केस, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 10:45 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत सिंह): आम आदमी पार्टी के पंजाब मामलों के सह प्रभारी व दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा ने अपने वकील के जरिए पटियाला के रहने वाले व वर्धमान अस्पताल के एम.डी. सौरभ जैन के खिलाफ मानहानि का आपराधिक मामला दायर किया है। दिल्ली की अदालत में दायर किए गए मानहानि के आपराधिक मामले में राघव चड्ड की तरफ से कहा गया कि सौरभ जैन द्वारा उनके (राघव चड्डा के) खिलाफ बेबुनियाद व झूठे आरोप लगाते हुए कई इंटरव्यू दिए गए हैं, जिन्हें विभिन्न माध्यमों के जरिए फैलाया गया है ताकि आम आदमी पार्टी व उनकी छवि खराब की जा सके। 

यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ पहुंचे अरविंद केजरीवाल, बताया कब होगा CM चेहरे का ऐलान

चड्ढा के वकील प्रशांत मनचंदा एंड एसोसिएट्स द्वारा कहा गया कि उनके मुवक्किल की राजनीतिक छवि व करियर को खराब करने के मकसद से सौरभ जैन द्वारा यह झूठा प्रचार किया जा रहा है कि चड्डा ने टिकट के बदले उनसे पैसों की मांग की जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। यह सब बेबुनियाद है। यह दुष्प्रचार राघव चड्ढा की बेदाग राजनीतिक छवि को खराब करने व निजी राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए फैलाया जा रहा है। राघव चड्ढा के वकील ने कहा कि इस मामले में संबंधित व्यक्ति सौरभ जैन के खिलाफ धारा 499 व 500 के तहत दिल्ली की अदालत में आपराधिक मानहानि का केस दर्ज किया गया है और इस मामले में 2 वर्ष की सजा का प्रावधान है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal