अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जारी वीडियो पर राघव चड्ढा का बयान

punjabkesari.in Thursday, Feb 17, 2022 - 03:08 PM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़: राघव चड्ढा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रैंस की। इस दौरान ने उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर टिप्पणी करने वाले रवि कुमार विश्वास पर पलटवार किया है। उन्होंने कुमार विश्वास द्वारा लगाए आरोपों पर सफाई दी है। राघव चड्ढा ने कहा बातचीत करते हुए कहा कि जानबूझ कर मनगञॉंत वीडियों के माध्यम से केजीरवाल को बदनाम किया जा रहा है।  उन्होंने अरविंद केजरीवाल को आतंकवाती बताए जाने पर अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज तक जो भी सहूलते जनता मिली है जो केजरीवाल ने ही दी है। राघव चड्ढा ने कहा कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं राष्ट्रवादी हैँ। उन्होंने कहा कि विपक्ष दल उनके खिलाफ ऐसी झूठी साजिशे बंद करे। 

राघव चड्‌ढा ने कहा कि केजरीवाल ने यह बात 2017 में कही तो कुमार विश्वास 2018 तक पार्टी में क्यों रहे? राज्यसभा में कुर्सी और पार्टी में मनचाहा पद नहीं मिला तो ऐसा किया जा रहा है। इस संबंध में पहले राहुल गांधी ने बयान दिया कि अरविंद केजरीवाल आतंकवादी है। इसके बाद कुमार विश्वास फर्जी वीडियो जारी कर कहते हैं कि केजरीवाल आतंकवादी है। इसके कुछ मिनट बाद कांग्रेस, भाजपा कान्फ्रेंस कर कहती है कि केजरीवाल आतंकवादी है। चन्नी ने भी केजरीवाल को आतंकवादी कहा। राघव चड्ढा ने कहा वह कहना चाहते हैं कि आतंकवादी वर्ल्ड क्लास स्कूल नहीं बनाता और न ही वर्ल्ड क्लास अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाता है। उन्होंने कहा कि वह पूछते हैं कौन सा आतंकवादी शहीद सैनिक के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देता है। 

राघव चड्ढा ने कहा कि लोग फेक वीडियो जारी करके के केजरीवाल के खिलाफ षड़यंत्र रच रहा है। उन्होंने कहा कि इतने सालों में अब तक क्यों नहीं याद आया अरविंद केजरीवाल आतंकवादी हैं चुनावों के कुछ दिनों पहले ही क्यों ऐसी झूठी वीडियो जारी की जा रही है। 2017 के हालातों को फिर से बनाने की कोशिश की जा रही है, मोड़ मंडी में ब्लास्ट पर अभी तक जांच नहीं। बता दें देश के चर्चित कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और अपने पूर्व साथी अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल पंजाब में अलगाववादियों के समर्थक थे। 

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News