राघव चड्ढा ने जाखड़ के बहाने साधा कांग्रेस पर निशाना, मांगे 4 सवालों के जवाब

punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 02:08 PM (IST)

जालंधर/मोहाली: आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ के बहाने पंजाब कांग्रेस पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है। दरअसल बीते दिनों अबोहर में अपने भतीजे संदीप जाखड़ के लिए प्रचार करते हुए सुनील जाखड़ ने कहा था कि सी.एम. की चुनाव दौरान उनके हक में 42 विधायक थे जबकि चरणजीत सिंह चन्नी के हक में सिर्फ 6 विधायक थे। इसके बावजूद सुनील जाखड़ को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया। 

जाखड़ के इस बयान को लेकर राघव चड्ढा ने कांग्रेस से 4 तीखे सवाल किए हैं। उन्होंने पूछा कि सुनील जाखड़ के साथ कांग्रेस पार्टी द्वारा दुर्व्यवहार क्यों किया जा रहा है और सुनील जाखड़ को मुख्यमंत्री की दौड़ से क्यों बाहर रखा गया है। इससे पहले पूछे जाने पर राघव चड्ढा ने कहा कि जाति के आधार पर किसी को अपनाया जा दूर नहीं किया जाता। पंजाब गुरुओं की धरती है यहां एक नजर में तो सब दिखते हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी नफरत के बीज बोने की कोशिश कर रही है। आज कांग्रेस पार्टी ने होर्डिंग्स पर मुख्यमंत्री चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ की तस्वीर लगाई है परन्तु जाखड़ कांग्रेस को पूछना चाहते हैं जब वह मुख्यमंत्री दौड़ में नहीं है तो उनकी तस्वीर क्यों लगाई है?

दूसरा सवाल पूछते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी फोन करके लोगों से पूछ रही है कि मुख्यमंत्री किस को बनाया जाए परन्तु उसमें दी गई ऑपश्सन में भी चन्नी तथा सिद्धू ही हैं इनमें भी जाखड़ को हटा दिया गया है। कांग्रेस ने जाखड़ को यह कहते हुए हटा दिया कि आप पंजाबी हिंदू हैं, इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल नहीं किया गया। राघव चड्ढा ने कहा कि वह कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि लोग इस देश में लोगों की क्षमता, उनकी ईमानदारी, राज्य के लोगों की सेवा करने की भावना को देखकर किसी व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाते हैं। क्या आप समाज को बांटना चाहते हैं? 42 विधायक जाखड़ के पक्ष में थे तो जाखड़ को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया गया?

अगर कांग्रेस ने हर जगह हार्डिंग पर सुनील जाखड़ की तस्वीर लगाई है, तो उसे मुख्यमंत्री पद की दौड़ से बाहर क्यों रखा है? तीसरा सवाल है कि कांग्रेस पार्टी जाखड़ को गाली क्यों दे रही है। उनका क्या कसूर, क्या जाखड़ ने अवैध माइनिंग की है? या उन्होंने ड्रग्स का कारोबार किया है? क्या वे मानसिक रूप से फिट नहीं हैं? आखिर उन्हें मुख्यमंत्री पद की दौड़ से बेदखल करने में क्या दिक्कत है? क्या उनके साथ ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वे हिंदू हैं? राघव चड्ढा ने कांग्रेस पार्टी को निर्देश दिया कि वह हमारे पंजाब को धर्म और जाति के नाम पर बांटना बंद करे। बड़े लोगों ने पहले भी कोशिश की है लेकिन वे सफल नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को किसी भी समुदाय, जाति या किसी एक धर्म के लोगों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए और चुनाव में जिम्मेदार पार्टी होनी चाहिए। जाखड़ के साथ जो व्यवहार किया जा रहा है, 'आप' को इसका पछतावा है और आम आदमी पार्टी चाहती है कि कांग्रेस पार्टी हमारे सवालों का जवाब दे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News