रागी सभा ने किया वेरकावासियों का बहिष्कार, अब वहां नहीं करेंगे धार्मिक समारोह

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 10:44 AM (IST)

अमृतसरः कोरोना के चलते मौत के आगोश में गए पूर्व रागी भाई निर्मल सिंह का अंतिम संस्कार करने की आज्ञा न देने पर श्री दरबार साहिब की रागी सभा ने वेरका निवासियों के बहिष्कार और वहां कोई कोई भी धार्मिक समारोह न करने का ऐलान किया है। सभा ने प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर कोरोना वायरस के कारण किसी भी स्थान पर 3 से अधिक व्यक्तियों के जमावड़े पर प्रतिबंध था तो पूर्व रागी भाई निर्मल सिंह के अंतिम संस्कार से पहले वेरका में 200 लोगों का जमावडा़ कैसे हो गया। क्या इस तरफ प्रशासन का ध्यान नहीं गया।

सभा के अध्यक्ष भाई ओंकार सिंह ने कहा कि उन्हें वेरका निवासियों के प्रति कोई साहनुभूति नहीं,यहां भाई निर्मल सिंह ने न जाने कितने घरों में कीर्तन और अरदास"की होगी और बदले में उन्होंने विनम्र आत्मा के दाह संस्कार के लिए 6 फुट की भूमि तक नहीं छोड़ी। वहीं अकाल तख्त के जत्थेदार जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आम लोगों से वायरस से संक्रमित होने वाले व्यक्ति के प्रति सहानुभूतिपूर्ण और सम्मानजनक व्यवहार करने की अपील की है। एस.जी.पी.सी . अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करने के लिए अखंड़ पाठ करवाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अखंड पाठ का आरंभ 9 अप्रैल को किया जाएगा,जिसका भोग 11 अप्रैल को डाला जाएगा। हमने इस संबंध में उनके बेटे अमितेश्वर सिंह से बात की है। भाई निर्मल सिंह से के नजदीकी ही इसमें भाग ले सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News