पंजाब के धरनों में शामिल हो सकते हैं राहुल गांधी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 08:46 AM (IST)

खटकड़कलां/नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब में दिए जा रहे कांग्रेस के धरनों में शामिल हो सकते हैं।  मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि हम उनसे अपने साथ जुडऩे का आग्रह करने जा रहे हैं।

उधर राहुल ने कृषि कानूनों को लेकर सोमवार को कहा कि किसानों की आवाज संसद और बाहर दोनों जगह दबाई गई। उन्होंने राज्यसभा में इन विधेयकों को पारित किए जाने के दौरान हुए हंगामे से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया-‘कृषि संबंधी कानून हमारे किसानों के लिए मौत का फरमान हैं। यह इस बात का सबूत है कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है।’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News