लुधियाना दौरे दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में लगी सेंध, जांच शुरू

punjabkesari.in Monday, Feb 07, 2022 - 09:50 AM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया): राहुल गांधी की सुरक्षा में उस समय सेंध लगती दिखाई दी, जब कांग्रेसी वर्करों की तरफ से किए जा रहे स्वागत देख राहुल गांधी ने गाड़ी धीरे करवा कर गाड़ी का शीशा नीचे किया तो एक पार्टी का झंडा राहुल गांधी के चेहरे पर लगा। सुरक्षा में हुई लापरवाही को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता के साथ लेते हुए झंडा गाड़ी अंदर फेंकने वाले व्यक्ति को काबू कर उसके बयान लिए जिससे सारा मामला सामने सके। गाड़ी में राहुल गांधी, मुख्यमंत्री चन्नी और नवजोत सिद्धू थे।

यह भी पढ़ें : चन्नी को सी.एम. चेहरा घोषित करने पर बोली हरसिमरत बादल, हाईकमान के फैसले पर उठाए सवाल

थाना दाखा की पुलिस की तरफ से गई जांच में इंस. गुरविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि कांग्रेसी नेता अकशित शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसी वर्कर स्वागत करने के लिए आए थे और फूलों के साथ स्वागत कर रहे थे। अचानक झंडा राहुल गांधी के मुंह पर लगा, वह नियाम खान निवासी जम्मू जो कि एन.एस.यू.आई. का राष्ट्रीय प्रवक्ता है, की तरफ से फेंका गया था पर उन्होंने सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगाई बल्कि यह व्यक्ति कांग्रेसी नेता है और अपने महबूब नेता का स्वागत करने आया था, अचानक झंडा उनके हाथों छूट गया, जो गाड़ी अंदर गिर गया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash