आखिर क्यों भारत जोड़ो यात्रा को बीच में छोड़कर दिल्ली गए राहुल गांधी

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 04:20 PM (IST)

लुधियाना (हितेश/रिंकू): राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के वीरवार को लुधियाना पहुंचने के बाद डाली गई। एक दिन ब्रेक को भले ही लोहड़ी के साथ जोड़कर देखा जा रहा है लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी का जन्मदिन मनाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा को बीच में छोडकर गए हैं। राहुल गांधी के मुताबिक वो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रोजाना 25 किलोमीटर का रास्ता तय करते हैं लेकिन पंजाब में यात्रा के दूसरे दिन यह माहौल नहीं देखने को मिला क्योंकि वीरवार को सुबह पायल से शुरू हुई। यात्रा को शाम तक चलाने की बजाय दोपहर के समय समराला चौक में ही रैली के दौरान खत्म कर दिया गया जबकि शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा में एक दिन की ब्रेक दी गई है और राहुल गांधी दिल्ली रवाना हो गए हैं। इसके लिए पंजाब के लोगों में लोहड़ी के त्योहार की काफी मान्यता होने की बात कही जा रही है लेकिन अगर मान्यता की बात करें तो पंजाब में मकर संक्रांति का भी उतना ही महत्व है जिस दिन वो यात्रा जारी रखेंगे जबकि असलियत यह है कि राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी का जन्मदिन मनाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा को बीच में छोडकर गए हैं। इसके बाद शुक्रवार को सुबह जल्दी आकर यात्रा में शामिल नहीं हो सकते जिसके मद्देनजर यात्रा के अगले पड़ाव को शनिवार को लाडोवाल से शुरू किया जाएगा।

राहुल गांधी के डुप्लीकेट का रहा क्रेज

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के डुप्लीकेट का काफी क्रेज रहा है जो यू.पी. के मेरठ का रहने वाला फैजल है जो बिल्कुल राहुल गांधी का हमशक्ल लग रहा है। 

फैजल के मुताबिक उसका परिवार कांग्रेस समर्थक है और वह दिल्ली से भारत जोड़ो यात्रा के साथ चल रहा है और वो कश्मीर तक साथ रहेगा लेकिन उसकी राहुल गांधी के साथ पहली बार मुलाकात लुधियाना में हुई है। इस दौरान राहुल गांधी उसे देखकर हंसे और जफ्फ़ी डालकर मिले। फैजल के मुताबिक उसे इलाके के लोग पहले से ही उसे मिनी राहुल गांधी या राहुल गांधी टू बुलाते हैं लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वह काफी वायरल हो रहा है। जब लोग उसके साथ फोटो खींच रहे हैं और राहुल गांधी समझ कर उसे अपनी शिकायत बता रहे हैं यहां तक कि कई बार सुरक्षा कर्मी भी चकमा खा जाते हैं।

दूसरे दिन न पहनी पगड़ी और न किसी धार्मिक स्थल पर गए

राहुल गांधी द्वारा पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत दरबार साहिब में माथा टेककर की गई थी और दूसरे दिन फतेहगढ साहिब गुरुद्वारा में अरदास की गई। इस दोरान उनके द्वारा पगड़ी बांधी हुई थी लेकिन दूसरे दिन की यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा पगड़ी नहीं बंधी गई और न ही किसी धार्मिक स्थल पर गए बल्कि जो धार्मिक स्थल रास्ते में आए उनको बाहर से ही माथा टेक दिया गया। इसे यात्रा को दोपहर से पहले खत्म करने की जल्दबाजी का नतीजा माना जा रहा है।

प्रताप बाजवा के स्टेज पर न जाने को लेकर छिड़ी चर्चा

विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूरा समय राहुल गांधी के साथ नजर आ रहे हैं लेकिन वीरवार को लुधियाना में रखी रैली की स्टेज पर न जाने को लेकर चर्चा छिड़ गई है। बताया जा रहा है कि बाजवा के नजर न आने की बात खुद राहुल गांधी द्वारा कही गई। इसके बाद स्टेज से उन्हें बुलाने के लिए कई बार एनाउंसमेंट की गई लेकिन वो नहीं आए जिसे किसी नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि बाजवा व बाकी कॉंग्रेस के नेताओं द्वारा किसी तरह की नाराजगी से इंकार किया गया है। 

किसान के घर पी चाय और उद्यमियों से की मुलाकात

राहुल गांधी द्वारा पायल से यात्रा शुरू करने के बाद साहनेवाल में नेशनल हाईवे पर स्थित एक किसान के घर रुककर चाय पी और शेरपुर चौक के नजदीक ओसवाल के परिसर में उद्यमियों से मुलाकात की गई। यहां कमल ओसवाल द्वारा उनका स्वागत किया गया। हालांकि रास्ता के रास्ते में राहुल गांधी द्वारा कई जगह कांग्रेस नेताओं के अलावा बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं, किसान, मजदूरों के साथ भी मुलाकात की गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash