राष्ट्रीय सुरक्षा को ताक पर रख रहे हैं राहुल गांधी: चुग

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 03:10 PM (IST)

अमृतसर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय मन्त्री तरूण चुग ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल डील को लेकर देश में भम्र फैला रहे हैं। कांग्रेस ने कीमतों को लेकर जो आरोप लगाए, वे तथ्यात्मक रूप से पूरी तरह गलत हैं। 2007 के राफेल ऑफर को लेकल राहुल गांधी खुद अपनी अलग-अलग भाषणों में तरह-तरह के दाम बता चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी जिस तरह की बात कर रहे हैं, वह प्राइमरी स्कूल के स्तर की बहस है। उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ताओं द्वारा की जा रही प्रेस वार्ताओं को राहुल गांधी के झूठ को बचाने का प्रयास बताया।

चुग ने कहा कि राहुल गांधी से सवाल है कि उन्होंने इस डील को करने में अनिश्चितकाल तक की देरी क्यों की आखिर यूपीए ने इस डील को कोल्ड स्टोरेज में क्यों डाला? उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता एके एंटनी राफेल डील पर जवाब दें। आखिर क्यों यूपीए सरकार ने दस सालों तक इस डील को लटका कर रखा। चुग ने कहा कि 2007 से बेहतर शर्त पर राफेल पर समझौता किया गया। राफेल पर राहुल गांधी बचकाना बातें कर रहे हैं। लोडेड एयरक्राफ्ट की सिंपल एयरक्राफ्ट से तुलना नहीं की जा सकती है। चुग ने कहा की एक चैसी की कीमत किसी लोडेडे एयरक्राफट की कीमत नहीं हो सकती। 

Vaneet