लुधियाना में अनरजिस्टर्ड सिगरेट फैक्टरी में छापा, मालिक फरार

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 09:11 AM (IST)

लुधियाना (सेठी): डायरैक्टरेट जनरल ऑफ जी.एस.टी. इंटैलीजैंस (डी.जी.जी.आई.) जोनल यूनिट लुधियाना विभाग ने कर चोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में गांव पांगली लुधियाना में स्थित एक अनरजिस्टर्ड सिगरेट फैक्टरी परिसर पर छापा मारा। 

विभागीय सूत्रों के अनुसार सिगरेट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का मालिक फरार है और विभाग उसके मालिक का पता लगाने के लिए कड़ी नजर रखे हुए है। डी.जी.जी.आई. के अधिकारियों को बिल्डिंग मालिक की मौजूदगी में फैक्टरी का गेट तोडऩा पड़ा, क्योंकि फैक्टरी मालिक फरार था। फैक्टरी में सिगरेट बनाने वाली 2 मशीनों के साथ पैकेजिंग मशीन भी मिली है। उन्होंने बताया कि सरकार को अंधेरे में रखने के लिए सिगरेट का निर्माण रात में किया जाता था और यह फैक्टरी पिछले कई महीनों से चल रही थी। लुधियाना के कई होटलों में भी पूछताछ की गई, जहां उक्त फैक्टरी से जुड़े लोग ठहरे हुए थे। 

Content Writer

Vatika