हॉटल Country Inn पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, भरे जा रहे हैं सैंपल

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 01:35 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): मिलावटी एवं घटिया किस्म के खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए जारी अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को स्थानीय बी.एस.एफ. चौक के निकट होटल कंटरी इन में दबिश देते हुए खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे तथा किचन में साफ सफाई का जायजा लिया। खबर लिखें जाने तक जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलविंद्र सिंह व फूड सेफ्टी अधिकारी राशु महाजन की टीम द्वारा कार्रवाई जारी थी। पता चला है कि उक्त टीम महानगर के अन्य बड़े होटलों व रेस्ट्रॉंट पर भी कार्रवाई कर सकती है।

होटल कंट्री इन वालों के पास नहीं था ऑनलाइन फूड सेफ्टी लाइसेंस
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलविंदर सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब होटल कंट्री इन में छापा मारा तो पता चला होटल वालों के पास ऑनलाइन फूड सेफ्टी लाइसेंस नहीं था। हालांकि होटल वालों ने टीम को मैनुअल लाइसेंस तो दिखा दिया लेकिन डॉक्टर बलविंदर सिंह का कहना था की मैनुअल के बाद ऑनलाइन फूड सेफ्टी लाइसेंस अप्लाई करना भी जरूरी होता है।

 

Vatika