कोरोना के बीच इस IELTS सैंटर ने सरेआम उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, Video वायरल

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 12:31 PM (IST)

फरीदकोट (जगतार): कोरोना वायरस के चलते देशभर में 30 जून तक लॉकडाउन है और सरकार द्वारा पूरे देश में शिक्षा संस्थान को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। लेकिन ऐसे समय में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पैसा कमाने के लिए जहां सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, वहीं कई इस महामारी को बढ़ाने में लगे हुए हैं।

ताज़ा मामला फरीदकोट का सामने आया है जहां एक आईलेट्स सैंटर मालिकों की तरफ से मनाही होने के बावजूद बच्चों को सैंटर बुलाकर क्लासे दी जा रही हैं, जो कोरोना वायरस की भयानक महामारी को सरेआम न्योता दे रहे हैं। बता दें कि यह आईलेट्स सैंटर शहर के हरिन्दर नगर में एक छत्त में चल रहा था। जब पत्रकार पहुंचे तो पहले तो आईलेट्स सैंटर का संचालक टाल-मटोल करता रहा और फिर बाद में कैमरे को देखकर करीब 20 बच्चों को बाहर निकाला गया।

इस संबंधित आईलेट्स के संचालक ने कहा कि बच्चों को ज़रूरी जानकारी देने के लिए सिर्फ़ 15 मिनटों के लिए बुलाया गया था लेकिन फरीदकोट के तहसीलदार परमजीत सिंह बराड़ का कहना है कि कानून सभी के लिए एक सामान है और इस आईलेट्स सैंटर पर कार्रवाई की जाएगी।

Vatika