देह व्यापार के काले धंधे में फंसी 12 और 14 साल की लड़कियां, अब हुआ बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 01:59 PM (IST)

मोहाली: जिला उपायुक्त द्वारा बाल संरक्षण कमेटी ने बलौंगी में छापा मार दो नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार के जाल से मुक्त कराया। देह व्यापार का धंधा कराने वाली महिला को काबू किया है। बाल संरक्षण कमेटी के प्रदेश संयोजक यादविंदर सिंह मान ने बताया कि संस्था के राष्ट्रीय बाल शिकायत केंद्र को सूचना मिली थी कि महिला दो नाबालिगों को बिहार से लेकर आई हैं, जिनमें से एक की उम्र 12 और दूसरी की 14 साल है।

उक्त महिला दोनों लड़कियों को होटल, फ्लैट और निजी घरों में भेज कर देह व्यापार करा रही है। संस्था  ने जिला उपायुक्त को शिकायत की, जिनके निर्देश पर जिला बाल कल्याण समिति, बाल संरक्षण इकाई, पुलिस और बाल संरक्षण कमेटी के सदस्यों की बचाव टीम का गठन कर घर में छापा मार कर लड़कियों को महिला के कमरे से बरामद किया गया।

नाबालिगों ने बताया कि उनका अपने माता-पिता से किसी बात पर झगड़ा हो गया था और वे घर से भाग रही थीं और आरोपी महिला उन्हें यह कहकर अपने साथ मोहाली ले आई कि वे दोनों ब्यूटी पार्लर या मोहाली के घरों में काम करेंगी। बाद में दोनों को वेश्यावृत्ति में धकेल दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News