कीड़ेमार दवाइयों व खाद के रिहायशी इलाके में गैर कानूनी गोदाम में छापेमारी

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 11:07 PM (IST)

संगत मंडी(मनजीत): गांव नरूआना में रिहायशी इलाके में देवी बायोटैक प्राइवेट लि. तामिलनाडू के गैर कानूनी चलते गोदाम का खेतीबाड़ी अधिकारियों द्वारा पर्दाफाश कर वहीं लाखों की कीड़ेमार दवाइयां व खाद को बरामद किया। 

देवी बायोटैक प्राइवेट लि: तामिलनाडू के अधिकारियों द्वारा कीड़ेमार दवाइयां के कुछ प्रोडक्ट की भागू रोड पर गोदाम बनाकर मंजूरी ली गई थी परन्तु कम्पनी के अधिकारियों द्वारा वहां गोदाम को बंद कर गांव नरूआना में गैर कानूनी तरीके से धंधा चलाया जा रहा था। 

कम्पनी के पास कुछ कीड़ेमार दवाइयों का लाइसैंस लिया गया था, परन्तु वहां बड़ी गिनती में खाद स्टोर की हुई थी, जिसका कम्पनी अधिकारियों को पास कोई लाइसैंस नहीं था। 

खेतीबाड़ी अधिकारियों को इसकी गुप्त सूचना मिलने पर थाना सदर की पुलिस के सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया गया। खेतीबाड़ी के डिप्टी डायरैक्टर गुरदियाल सिंह के निर्देशों तहत जिला बङ्क्षठडा के खेतीबाड़ी अधिकारी गुरदित्ता सिंह बराड़ द्वारा जब थाना सदर की पुलिस के सहयोग से गोदाम पर छापामारी की गई तो इसका पर्दाफाश हुआ।

क्या कहते हैं जिला बठिंडा के खेतीबाड़ी अधिकारी
जब इस संबंधी जिला बठिंडा के खेतीबाड़ी अधिकारी गुरादित्ता सिंह ने बताया कि उक्त फर्म के पास कीड़ेमार दवाइयों का भागू रोड पर गोदाम बनाकर लाइसैंस लिया गया था परन्तु कम्पनी ने कीड़ेमार दवाइयों के साथ-साथ खाद का भी बड़े स्तर पर काम किया जा रहा था, जिससे टैक्स के रूप में सरकार को लाखों का चूना लगाया जा रहा था। 

जब्त की कीड़ेमार दवाइयां व खाद की कीमत लाखों में 
गोदाम में जब्त की कीड़ेमार दवाइयां व खाद की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। कम्पनी द्वारा जिस घर में गोदाम बनाकर यह धंधा किया जा रहा था, वह बहुत बड़ा घर था। कम्पनी द्वारा यह धंधा पिछले कई महीनों से धडल्ले से चलाया जा रहा था। 

खेतीबाड़ी अधिकारियों द्वारा किन-किन प्रोडक्ट जब्त किए 
खेतीबाड़ी अधिकारियों द्वारा गोदाम से जो प्रोडक्ट जब्त किए गए उनमें बूम बैम, बूम बास, बूम टैट, बूम के, बूम गोल्ड, बूम फोस, बूम अजे, बूम फलावर, बूम इमोनो, बूम विराट, बूम देवी फलोरा, बूम ड्रीमा आदि मौजदू हैं। थाना सदर प्रमुख परमजीत सिंह डोड द्वारा ब्लाक बठिंडा के खेतीबाड़ी विकास अफसर जसकरन सिंह कुलार के बयानों पर एन चंदरन पुत्र के.टी.एम. रतीनास्वामी कर्मचारी, वी. श्रीनावासन पुत्र वैंकाटास्वामी, राधा स्वामी पुत्र मुथूस्वामी और रंजन शर्मा पुत्र एन.सी शर्मा मैसज देवी बायोटैक प्राइवेट लि. बठिंडा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

Des raj