Driving license बनवाने आए लोग बुरे फंसे! खड़ी हुई मुसीबत
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 05:28 PM (IST)

जालंधर : शहर में विजिलेंस ब्यूरो की रेड से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, आज (सोमवार) जालंधर के ड्राइविंग ट्रैक पर विजिलेंस विभाग ने रेड की है। विजिलेंस ने करीब 12 बजे शहर के बस स्टैंड के सामने स्थित है ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक पर अचनचेत दबिश की गई। बताया जा रहा है कि, ड्राइविंग ट्रैक पर हो रही हेराफेरी पर सख्त कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने रेड की है।
छापेमारी के दौरान मुलाजिमों ने ड्राइविंग ट्रैक के सभी आने-जाने वाले रास्ते और दरवाजे बंद कर दिए है। मुलाजिमों द्वारा किसी को भी अंदर या बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। इस मौके पर लोगों को भारी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस दौरान एक व्यक्ति ने बताया कि, पहले वह ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 10 बार चक्कर काट चुका है और आज विजिलेंस ब्यूरो की टीम के 4 अधिकारी दफ्तर में आए और इस बंद कर दिया है, ऐसे में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here