पंजाब में ड्रग विभाग की मैडीकल स्टोर पर Raid, मौके पर मची खलबली

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 09:44 PM (IST)

मोगा  : सेहत विभाग की ड्रग ब्रांच टीम की ओर से शहर में स्थित गुरु अमरदास मैडीकल स्टोर पर आज छापामारी की गई। जिस दौरान अधिकारियों ने यहां से नारकोटिक सैल टीम की मौजूदगी में फ्लूपेंटिंन के 1200 कैप्सूल बरामद किए हैं।
यह कैप्सूल नशा करने के आदि लोग नशे के लिए इस्तेमाल करने लगे हैं। ड्रग इंस्पैक्टर ब्लॉक मोगा ब्लॉक 1 नवदीप संधू व ड्रग इंस्पैक्टर मोगा ब्लॉक-2 रवि गुप्ता ने बताया कि उक्त मैडीकल स्टोर संचालक इन दावों के बिल नहीं दिखा पाया है। जिसके चलते उनकी ओर से यह कैप्सूल अपने कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि मैडीकल स्टोर को नोटिस जारी कर दिया गया है और विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है। विभाग की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार बनती अगली कार्रवाई की जाएगी। वहीं अधिकारियों ने बताया कि उन्हें गुरु अमरदास मैडीकल स्टोर पर से अन्य मैडीकल स्टोर को आपत्तिजनक दवाइयां सप्लाई करने की जानकारी मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News