कोरोना काल में एक-दूजे का साथ, रेल कोच फैक्टरी ने अस्पताल को भेजी तरल ऑक्सीजन

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 10:15 AM (IST)

कपूरथला(मल्ली): कोरोना महामारी के बढ़ते संकट के बीच देश में ऑक्सीजन की मांग में बेतहाशा बढ़ौतरी हुई है। कई अस्पतालों से ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आई हैं। 

इस मुश्किल घड़ी में रेल कोच फैक्टरी कपूरथला ने भी ऑक्सीजन की बढ़ती मांग की आपूर्ति के लिए अपने ऑक्सीजन प्लांट से 1210 किलोग्राम तरल ऑक्सीजन गुरु नानक मैडीकल कालेज व अस्पताल अमृतसर को सप्लाई की है। इसे एक गैस उत्पादन फर्म के माध्यम से मैडीकल ऑक्सीजन के तौर पर अमृतसर स्थित अस्पताल को भेजा गया है। इस तरल ऑक्सीजन की सप्लाई से आर.सी.एफ. के कोच उत्पादन में कुछ असर तो जरूर पड़ेगा, मगर कोरोना मरीजों की एमरजैंसी जरूरत से निपटने के लिए यह सप्लाई जरूर मददगार सिद्ध होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News