एक महीने बाद फिर से चलने लगी रेल कोच फैक्टरी, शुरू हुआ निर्माण कार्य

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 10:32 AM (IST)

कपूरथला: कोरोना वायरस के चलते लागू हुए कर्फ्यू के कारण कपूरथला रेल कोच फैक्टरी पिछले एक महीने से बंद पड़ी थी। परन्तु  फिर से अब रेल कोच निर्माण का काम शुरू हो गया है। हालांकि 23 अप्रैल से सीमित रेल कोचों का निर्माण कर रही है। शनिवार को आरसीएफ से तैयार किए गए हाई कैपेसिटी की एलएचबी पार्सल वैन और एलएचबी लगेज ब्रेक कम जनरेटर कार के डिब्बे भी भारतीय रेलवे को भेजे। इन बनाए गए डिब्बों से सामान तेजी से अपनी मंजिल पर पहुंच सकेगा।

गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों तहत राज्य सरकार की ओर से काम शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद आरसीएफ में इस समय 3744 कर्मचारी तथा अधिकारी विभिन्न शिफ्टों में काम कर रहे हैं। शुरुआती स्तर पर सभी अधिकारियों और आरसीएफ कॉलोनी में रहने वाले स्टाफ को ही काम के लिए बुलाया जा रहा है। हालांकि करते वक्त शारीरिक दूरी और सैनिटाइज़ेशन का पूरा ध्यान रखा जा रहा। 

Author

Riya bawa