लुधियाना-अंबाला के बीच काम होने से रेल सुविधा होगी प्रभावित

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 08:36 AM (IST)

फिरोजपुर (आनंद): फिरोजपुर मंडल के अधीन पडऩे वाले लुधियाना तथा अंबाला मंडल के अधीन पडऩे वाले अंबाला रेल खंड के बीच 6 मई को रेलवे की ओर से निर्माण कार्य किया जाएगा। इस कार्य की वजह से रेलवे की ओर से कई गाडिय़ों के मार्ग तबदील किए गए हैं और कई गाडिय़ां लेट हो सकती हैं।

जानकारी के मुताबिक उक्त कार्य की वजह से अमृतसर-सियालदाह के बीच चलने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रैस (12380) तथा पठानकोट-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रैस (22430) का मार्ग तबदील किया गया है। ये दोनों गाडिय़ां साहनेवाल-न्यू मोरिंडा तथा चंडीगढ़ के रास्ते चलाई जाएंगी, जबकि जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रैस (14674) तथा कटड़ा-इंदौर-मालवा एक्सप्रैस (12920) को करीब 1 घंटे के लिए रोक कर रखा जाएगा। 

Anjna