पंजाब में आज भी ठप्प रहेगा रेल यातायात

punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2020 - 09:19 AM (IST)

फिरोजपुर(मल्होत्रा): पंजाब में पिछले 14 दिनों से चल रहे रेल रोको आंदोलनों के कारण प्रदेश में गुरुवार को लगातार 15वें दिन भी रेल यातायात बिल्कुल ठप्प रहेगा। उत्तर रेलवे मुख्यालय के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि 8 अक्तूबर को पंजाब में रेल यातायात बिल्कुल बंद रहेगा।

रेल मंडल फिरोजपुर के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग की ओर से मंडल की दो रेलगाडिय़ों जम्मू तवी-नई दिल्ली और नई दिल्ली-जम्मू तवी को गुरुवार को रद्द कर दिया गया है जबकि मुंबई सैंट्रल-अमृतसर, बांद्रा टर्मीनल्ज-अमृतसर, धनबाद-फिरोजपुर, जयनगर-अमृतसर, नई दिल्ली-ऊना, न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर, डिब्रूगढ़-अमृतसर इत्यादि गाडिय़ों को अंबाला से वापस लौटाया जाएगा। इसी प्रकार नांदेड़-अमृतसर गाड़ी को नई दिल्ली से और गुवाहाटी-अमृतसर एक्सप्रैस को सहारनपुर से वापस लौटा दिया जाएगा।

Vatika