खन्ना में रेल हादसा टला, कलंप टूटने से चलती गाड़ी से अलग हुआ इंजन

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2019 - 12:26 PM (IST)

खन्ना(सुनील): भारतीय रेल मंत्रालय में सुधार लाने तथा रेल हादसों पर नकेल कसने के दावे जरूर करता है, लेकिन आए दिन हो रहे रेल हादसे इन दावों की पोल खोलते हैं। ऐसा ही कुछ बीती रात को खन्ना में देखने को मिला। यहां पर एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया, जिसमें हजारों यात्री बाल-बाल बचे। कलंप टूटने से चलती गाड़ी का इंजन ही अलग हो गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार होशियारपुर से दिल्ली जाने वाली रेलगाड़ी जैसे ही खन्ना रेलवे स्टेशन के नजदीक ललहेड़ी पुल के नीचे पहुंची तो चलती गाड़ी का इंजन अलग हो गया। ड्राइवर ने तुरंत इंजन को रोका और इसकी सूचना महकमे को दी। खन्ना से स्टेशन सुपरिंटैंडैंट जी.एस. चावला ने तकनीकी टीम को बुलाकर कलंप को जोड़ा और फिर गाड़ी यहां से अंबाला के लिए रवाना कर दी गई। 

बता दें कि जहां हादसा हुआ वहां साथ ही अनेक घर बने हुए हैं। अगर रेलगाड़ी की रफ्तार तेज होती तो कलंप के निकलने के बाद इंजन अलग होते ही पीछे के डिब्बे पटरी से नीचे उतर सकते थे। नीचे उतरते ही ये डिब्बे रिहायशी इलाके में तबाही मचा सकते थे।

Vatika