रेल यात्री हो जाएं सावधान, रेलवे ने शुरू की बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 12:00 PM (IST)

जालंधर (पुनीत): मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी के नेतृत्व में विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों व पैंट्री कार में कमियां पाए जाने पर लाइसैंस संबंधी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस विशेष अभियान में जालंधर, अमृतसर सहित विभिन्न शहरों के अधिकारी शामिल हुए। अभियान का आरंभ ट्रेन संख्या 19611 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रैस से हुआ। विशेष तौर पर गठित की गई टीमों ने विभिन्न कोच में जाकर टिकट चैकिंग करते हुए बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों पर सख्त कार्रवाई की गई।

विशेष अभियान में सी.एम.आई. जालंधर नितेश, अमृतसर से प्रदीप कुमार सिंह, टिकट चैकिंग स्टाफ, रेलवे सुरक्षा बल, जी.आर.पी. के जवान शामिल रहे। इस मौके 13 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे रेलवे नियमों के अनुसार लगभग 10,000 रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला किया गया। सैनी ने कहा कि इस अभियान के दौरान यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने की सख्त हिदायत दी गई है, ताकि अवैध तौर पर यात्रा को रोका जा सके। उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता बनाए रखें और रेलवे नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के निरीक्षण और टिकट चैकिंग अभियानों को निरंतर जारी रखा जाएगा, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

PunjabKesari

वेंडर्स को स्टेशन पर लगाया जुर्माना

इसी अभियान के तहत ट्रेन संख्या 19611 की साइड पैंट्री कार का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पैंट्री कार में कुछ डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ रेलवे द्वारा निषिद्ध (अनएप्रूव्ड ब्रांड) पाए गए। इसके अतिरिक्त, निरीक्षण के दौरान कुछ अन्य अनियमितताएं भी पाई गईं, जैसे कि वैध दस्तावेजों की कमी और चार वेंडर्स अनाधिकृत रूप से कार्य करते हुए पाए गए।

इन चार वेंडर्स को स्टेशन पर ही 4000 रुपए का जुर्माना लगाया गया और मौके पर वसूला किया गया। अधिकारियों ने बताया कि आई.आर.सी.टी.सी. के नियमों के तहत पैंट्री कार लाइसैंस के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

ट्रेन में सफाई व्यवस्था पर दिए गए सख्त निर्देश

निरीक्षण के दौरान ट्रेन में उपलब्ध ओ.बी.एच.एस. (ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सेवा) स्टाफ को सख्त निर्देश दिए कि साफ-सफाई नियमित रूप से की जाए, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और जन शिकायतों में कमी आए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रेलवे की प्राथमिकता है और इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

भंडारे संबंधी ब्यास रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

ब्यास में राधा स्वामी सत्संग भंडारे का आयोजन होने के कारण परमदीप सिंह सैनी ने ब्यास रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध सभी यात्री सुविधाओं का गहनता से जायजा लिया, जिसमें स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, प्रतीक्षालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं की जांच की गई। सैनी ने कहा कि उपलब्ध कराई गई सुविधाएं संतोषजनक पाई गईं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News