इस चल रही अफवाह को लेकर रेलवे ने साफ किया मामला

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 05:30 PM (IST)

जालंधर: देश भर में कोरोना की दूसरी लहर के कारण लॉक़डाउन का डर फिर से सता रहा है। खबरें आ रही है कि राजधानी दिल्ली में संभावित लॉकडाउन के कारण दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल व दूसरे स्टेशनों पर यात्रियों की बड़ी संख्या में भीड़ बनी हुई है।

इसी को लेकर रेलवे विभाग ने स्पष्ट किया है कि पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान 375 मेल एक्सप्रैस ट्रेनें चल रही थी, वहीं अब 305 मेल एक्सप्रैस ट्रेने दिल्ली से चल रही है। यानि की 88 प्रतिशत ट्रेने इस समय चलाई जा रही है, जो कि यात्रियों की आवश्यकताओं के अनुसार पर्याप्त हैं।

बता दें कि कुछ समाचार पत्रों / समाचार चैनलों ने खबर प्रकाशित की है कि दिल्ली में संभावित लॉकडाउन के कारण, दिल्ली क्षेत्र के स्टेशनों पर विशेष रूप से नई दिल्ली / आनंद विहार में यात्रियों की भीड़ बनी है, जबकि ऐसा नहीं है।

Content Writer

Vatika