यात्रीगण कृप्या ध्यान दें ! ये स्पेशल ट्रेनें रेल विभाग ने की रद्द, कई गाड़ियों के रुट बदले

punjabkesari.in Sunday, Dec 20, 2020 - 03:35 PM (IST)

जैतो (रघुनंदन पराशर): उत्तरी रेलवे  ने आज एक बार फिर पंजाब में किसान आंदोलन के मद्देनजर रेलगाड़ियों को रद्द , संचालन कम और रास्ता तबदील किया गया है। आज रेलवे ने दो एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें रद्द करने का आदेश जारी किया है, जबकि दूसरी ट्रेनों के संचालन के अलग -अलग आदेश भी जारी किए गए हैं। रेल नंबर 05531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर को और ट्रेन नंबर 05532 अमृतसर-सहरसा स्पेशल ट्रेन को 21 दिसंबर को रद्द करने का फैसला किया गया है।

इसके साथ ही रेल नंबर 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस 20 दिसंबर को नई दिल्ली में समाप्त होगी। रेल नंबर 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस 22 दिसंबर को नई दिल्ली से रवाना होगी और नई दिल्ली-अमृतसर -नई दिल्ली के बीच आंशिक तौर पर रद्द रहेगी।

जिन रेलगाड़ियों का मार्ग तबदील किया गया है उन ट्रेनों में 02903 मुंबई केंद्रीय-अमृतसर ऐक्सप्रैस स्पेशल, रेल नंबर 02904 अमृतसर-मुंबई सैंट्रल ऐक्सप्रैस स्पेशल, ट्रेन नं. 04649 जयनगर-अमृतसर ऐक्सप्रैस सपैशल ब्यास-तरनतारन-अमृतसर को चलाया जाएगा। इसी तरह रेल नंबर 04651 जयानगर-अमृतसर ऐक्सप्रैस स्पेशल ट्रेन 02925 अमृतसर ऐक्सप्रैस स्पेशल ट्रेन और रेल नंबर 04652 अमृतसर-जयनगर ऐक्सप्रैस स्पेशल ट्रेन को अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते चलाने के आदेश दिए गए है।

Tania pathak