इस त्योहारी सीजन में यात्रियों को नहीं आएगी दिक्कत, रेलवे विभाग देगा यह तोहफा!
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 12:50 PM (IST)

फिरोजपुर (खुल्लर) : रेलवे विभाग की तरफ से आगामी त्योहारों को देखते हुए रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन एवं अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने हेतु रेलवे द्वारा विभिन्न आरक्षित त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा। जानकारी देते हुए परमदीप सिंह सैनी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक फिरोजपुर मंडल ने बताया कि 05736/05735 अमृतसर-कटिहार आरक्षित त्यौहार स्पेशल ट्रेन (14 ट्रिप) आरक्षित त्यौहार स्पेशल ट्रेन 05736 कटिहार से अमृतसर के लिए दिनांक 17.09.2025 से 05.11.2025 तक (24.09.2025 को छोड़कर) प्रत्येक बुधवार को खुलेगी।
यह स्पेशल रेलगाड़ी 05736 कटिहार से रात्री को 21.00 बजे प्रस्थान करके एक दिन बाद सुबह 09.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह आरक्षित त्यौहार स्पेशल ट्रेन 05735 अमृतसर से कटिहार के लिए दिनांक 19.09.2025 से 07.11.2025 तक (26.09.2025 को छोड़कर) प्रत्येक शुक्रवार को खुलेगी। यह त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी 05735 अमृतसर से दोपहर 13.25 बजे प्रस्थान करके एक दिन बाद रात्रि 23:45 बजे कटिहार पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी पूर्णियां जं., अररिया कोर्ट, फारबिसगंज, ललितग्राम, राघोपुर, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी जं., शिशो, सीतामढी, रक्सौल जं., नरकटियागंज जं., कप्तानगंज जं., गोरखपुर जं., बस्ती, गोंडा जं., सीतापुर जं., शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर जं., रुड़की, सहारनपुर जं., अंबाला कैंट जं., राजपुरा जं., ढंडारी कलां, जालंधर सिटी और ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। सैनी ने बताया कि 04608/04607 अमृतसर-छपरा आरक्षित त्यौहार स्पेशल ट्रेन (20 ट्रिप) आरक्षित त्यौहार स्पेशल ट्रेन 04608 अमृतसर से छपरा के लिए दिनांक 28.09.2025 से 30.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को खुलेगी।
यह स्पेशल रेलगाड़ी 04608 अमृतसर से सुबह 09.40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 09.00 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी दिशा में, आरक्षित त्यौहार स्पेशल ट्रेन 04607 छपरा से अमृतसर के लिए दिनांक 29.09.2025 से 01.12.2025 प्रत्येक सोमवार को खुलेगी। यह त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी 04607 छपरा से दोपहर 12.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 13.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी ब्यास जं., जलंधर शहर जं., फगवाड़ा जं., ढंडारी कलां, सरहिंद, राजपुरा, अम्बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जं., गोंडा जं., गोरखपुर जं. और सीवान जं. स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here