मंडियों में गेहूं की ढुलाई के लिए रेलवे विभाग ने पांच विशेष ट्रेनें चलाई

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 08:01 PM (IST)

जालंधर: जालंधर जिला की अनाज मंडियों में खरीदे गए गेहूं को उठाने के लिए रेलवे विभाग ने पांच विशेष ट्रेनें चलाई हैं। 

जिला उपायुक्त वरिन्दर कुमार शर्मा ने आज मंडियों का दौरा कर गेहूं खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मंडियों में खरीदी गई 12500 मीट्रिक टन गेहूं को उठाने के लिए रेलवे विभाग ने पांच विशेष रेलगाड़यिां उपलब्ध करवाई हैं। उन्होंने बताया कि चार विशेष रेलगाडिय़ां फिलौर के लिए उपलब्ध करवाई गई हैं। अनाज मंडी फिलौर, अपरा, बिल्ली साहब और प्रतापपुरा में खरीदे गए गेहूं को वहां से उठाया जाएगा। इसी प्रकार एक विशेष रेलगाड़ी नूरमहल के लिए मुहैया करवाई गई है जो कि बिलगा, कोट बादल और समराए मंडियों में खरीदे गए गेहूं को उठाएगी।

र्मा ने बताया कि जिले की मंडियों में 25 अप्रैल तक कुल चार लाख पांच हजार 302 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल तक खरीदी गई तीन लाख 16 हजार 878 मीट्रिक टन में से अब तक एक लाख 84 हजार 931 मीट्रिक टन गेहूं उठाया गया है। खरीदे गए गेहूं के एवज में किसानों को 547.77 करोड़ रुपए अदा किए गए हैं।
 

Vaneet