4 से 26 जुलाई तक इस Route पर Railway ने दी स्पैशल Train

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 08:06 AM (IST)

फिरोजपुर/जैतो: रेल विभाग ने ऊधमपुर से उदयपुर के मध्य समर स्पैशल साप्ताहिक रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है जो 4 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगी। 

विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 09655 प्रत्येक मंगलवार उदयपुर सिटी स्टेशन से सायं 4.05 बजे रवाना हो अगले दिन सायं 6.05 बजे ऊधमपुर पहुंचेगी। यहां से वापसी के लिए प्रत्येक बुधवार गाड़ी संख्या 09656 रात 10:05 बजे रवाना हो शुक्रवार प्रात: 12.25 बजे उदयपुर पहुंचेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News