रेल मंत्री ने किया देश की सबसे बड़ी परियोजना का निरीक्षण

punjabkesari.in Thursday, Jan 28, 2021 - 02:49 PM (IST)

फिरोजपुर(मल्होत्रा): रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेल मंडल फिरोजपुर में चल रही देश की सबसे महत्वपूर्ण परियोजना ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक का वर्चुल निरीक्षण किया। देश के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में 272 किलोमीटर लंबा रेल ट्रैक बिछाने की इस परियोजना पर युद्ध स्तर पर काम हो रहा है।

161 किलोमीटर ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है जिसमें ऊधमपुर-कटड़ा के मध्य 25 किलोमीटर, काजीगुंड-बारामूला के मध्य 118 किलोमीटर और बनिहाल-काजीगुंड के मध्य 18 किलोमीटर का ट्रैक शामिल है। इस समय 111 किलोमीटर लंबे कटड़ा-बनिहाल रेल सैक्शन का काम चल रहा है जिसमें से 97 किलोमीटर ट्रैक सुरंगों वाला है। कुल 37 पुल हैं जिनमें 26 बड़े और 11 छोटे पुल शामिल हैं। वर्तमान में 12 बड़े पुलों और 10 छोटे पुलों का निर्माण मुकम्मल हो चुका है जबकि बाकी का काम जारी है। मार्च 2021 तक इस ट्रैक का लगभग 90 फीसदी काम पूरा होने की उम्मीद है।

Sunita sarangal