रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, 115 ट्रेनें चलाने की मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 10:35 AM (IST)

जैतो (पराशर): भारतीय रेलवे द्वारा कोविड की चुनौतियों के बावजूद कुल 1138 मेल और एक्सप्रैस रेल गाडिय़ां अलग-अलग क्षेत्रों में चलाई जा रही हैं। मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि भारतीय रेलवे की ओर से पूर्व कोविड संकट में प्रतिदिन 1768 मेल और एक्सप्रैस रेल गाडिय़ां चलाई जा रही थीं। रेल मंत्रालय की तरफ से अब तक जनवरी 2021 में कुल 115 जोड़ी मेल और एक्सप्रैस रेल गाडिय़ों को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा इस समय भारतीय रेलवे के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 4807 उपनगरी रेल सेवाएं चल रही हैं। कोविड पूर्व अवधि में औसत 5881 उपनगरी रेल सेवाएं चलाई जा रही थीं।
 

Tania pathak