GST कीमतों में कटौती के बाद रेलयात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ, जानें क्या है खबर
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 05:26 PM (IST)
फिरोजपुर (परमजीत सोढी): रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार जीएसटी कम किए जाने का सीधा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से रेल नीर एवं अन्य शॉर्टलिस्टेड पानी की बोतलों की अधिकतम खुदरा मूल्यों में कटौती की गई है। अब रेल नीर की 1 लीटर पानी की बोतल का अधिकतम खुदरा मूल्य 15 से घटाकर 14 तथा 500 मि.ली की बोतल 10 से घटाकर 9 किया गया है। इसी प्रकार, आईआरसीटीसी/रेलवे द्वारा शॉर्टलिस्टेड अन्य ब्रांड की पानी की बोतलों के मूल्य में भी संशोधन किया गया हैं, जिससे यात्रियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। यह नई दरें 22 सितम्बर, 2025 से लागू होंगी।

