कल तक बोनस न मिला तो रेलकर्मी करेंगे ट्रेनों का चक्का जाम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 11:00 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): नार्दन रेलवे मैंस यूनियन द्वारा ऑल इंडिया रेलवे फैडरेशन के आह्वान पर मंगलवार को सिटी रेलवे स्टेशन के कैरिज एंड वैगन कार्यालय के पास एक गेट मीटिंग की गई। इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारियों के बोनस की फाइल कई दिनों से वित्त मंत्रालय के पास पड़ी हुई है लेकिन सरकार ने अभी तक बोनस की घोषणा नहीं की।

उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 22 अक्तूबर तक बोनस का भुगतान नहीं किया गया तो ए.आई.आर.एफ. के आह्वान पर पूरे भारत में ट्रेनों का चक्का जाम किया जाएगा। यूनियन नेताओं ने कहा कि डी.ए. फ्रीज करना, निगमीकरण करना और निजीकरण को बढ़ावा देना सरकार की मंशा को जाहिर करता है। 

इस मौके पर भुपिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, मनोज कुमार, बलबीर सिंह, रमेश भल्ला, बलराज गिल, अमित कुमार, चरणजीत सिंह, मुकेश कुमार, राजेंद्र कुमार, राज कुमार सहित कई रेल कर्मी मौजूद थे।

Sunita sarangal