Railway ने Ticket Booking को लेकर किया बड़ा बदलाव, आप भी पढ़ें

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 05:44 PM (IST)

जैतो (रघुनंदन पराशर): फिरोजपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने आज कहा कि रेलवे विभाग द्वारा जारी नए निर्देश के अनुसार, 1 अक्टूबर 2025 से किसी भी ट्रेन में आरक्षण शुरू होने के पहले 15 मिनट के दौरान केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ताओं द्वारा ही आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट और इसके एप के माध्यम से आरक्षित जनरल टिकट बुक किए जा सकेंगे। इस व्यवस्था के तहत रेलवे आरक्षण काउंटर पर आरक्षित जनरल टिकट की बुकिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारतीय रेलवे के अधिकृत टिकट एजेंट आरक्षण के आरंभिक 10 मिनट के दौरान आरक्षित टिकट नहीं बुक कर सकेंगे।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि रेलयात्रियों को आरक्षित जनरल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा का पूरा लाभ पहुंचाने और इसके दुरूपयोग पर रोक लगाने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News