पंजाबी भाषा में मिलेगी अब रेल टिकट (Watch Video)

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 05:31 PM (IST)

अमृतसर (सुमित खन्ना): रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को अब अपनी मातृभाषा पंजाबी में रेल टिकट मिलेगी, जिसकी शुरूआत अमृतसर से की गई है। केंद्र सरकार की तरफ से उठाए गए इस कदम से अब हर राज्य में लोगों को उनकी मातृभाषा में ही टिकट मिलेगी।

यह जानकारी देते हुए रेलवे एक अधिकारी ने बताया कि इसके लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया है जिससे अब अंग्रेज़ी और हिंदी के साथ-साथ टिकट पर पंजाबी भाषा भी छपी हुई मिलेगी। रेलवे की ओर से इस नए सिस्टम का ट्रायल 2 महीने से कई बड़े रेलवे स्टेशनों पर चलाया जा रहा है। ट्रायल सफल रहने के बाद इसे पठानकोट रेलवे स्टेशन पर भी लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद जनरल रेलवे टिकट पंजाबी भाषा में भी छपी हुई मिलेगी। इस संबंधित आम लोगों ने सरकार की प्रशंसा करते कहा कि इसके साथ उनको फ़ायदा होगा जो अंग्रेज़ी और हिंदी नहीं जानते। 

 

 

Vatika