16 व 17 अक्टूबर को ट्रेन में सफर करने वाले यात्री दें ध्यान, नहीं तो होना पड़ेगा परेशान
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 02:56 PM (IST)
फिरोजपुर (मलहोत्रा) : संभलपुर से जमूतवी के मध्य चलने वाली गाड़ी नंबर 18310 को रेल विभाग 16 व 17 अक्टूबर को अमृतसर स्टेशन से शार्ट टर्मीनेट कर इसे वहीं से वापिस संभलपुर लौटाने जा रहा है। विभाग अधिकारियों के अनुसार अमृतसर-पठानकोट-जम्मू सैकशन पर ऑप्रेशनल वर्क के कारण यह निर्णय लिया गया है। इसके बाद यह गाड़ी सामान्य की तरह ट्रैक पर दौड़ेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

