सिख तीर्थ स्थलों के दर्शनों के लिए रेलवे चलाएगा विशेष पर्यटक ट्रेन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 11:03 AM (IST)

पंजाब डेस्क: रेल मंत्रालय सिख धर्म से जुड़े श्रद्धालुओं के लिए विशेष पहल करने जा रही है। सिख धर्म के सभी पवित्र तख्तों एवं गुरुद्वारों के दर्शनों के लिए रेलवे विशेष गुरुकृपा यात्रा का संचालन करेगी। इसके तहत श्रद्धालु आराम से ट्रेन के जरिये एक पैकेज लेकर यात्रा कर सकेंगे। इसकी शुुरूआत अप्रैल में बैसाखी के मौके पर होगी।  यह ट्रेन 11 दिन और 10 रात के सफर पर निकलेगी। इस सुन्दर पवित्र यात्रा के दौरान, तीर्थयात्री सिख धर्म के सबसे प्रमुख आध्यात्मिक स्थलों का दौरा करेंगे।

इस यात्रा को देश के महान सिख तीर्थस्थलों में से सर्वश्रेष्ठ को प्रस्तुत करने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। इस यात्रा में आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त और श्री हरिमंदिर साहिब, बठिंडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब और पटना में गुरुद्वारा तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब को शामिल किया गया है।

Content Writer

Vatika