यात्रीगण कृपया ध्यान दें! किसान आंदोलन के चलते कई रेलगाड़ियां रद्द, कुछ ट्रेनों के रुट बदले

punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 11:04 AM (IST)

पंजाब: किसान आंदोलन के चलते पंजाब समेत कई राज्यों में उथल-पुथल के हालात है। कृषि कानूनों को वापस लेने और सरकार पर दबाव बनाने के लिए डटी किसान जत्थेबंदियों की तरफ से आज 'भारत बंद' की कॉल भी दी गई है। इन्ही तमाम कारणों के कारण रेलवे की तरफ से नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई है। 

इस संबंध में रेलवे की तरफ से कई रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है और कुछ ट्रेनों के रुट भी बदले गए है। इसलिए यात्रा के लिए निकलने से पहले ट्रेन का समय जरूर चेक कर लें। इस परेशानी के हल के लिए रेलवे विभाग की तरफ से रेलवे पूछताछ सेवा 139 भी जारी किया गया है। 

आप  अपनी ट्रेन के आगमन/प्रस्थान/ठहराव आदि के बारे में रेलवे पूछताछ सेवा 139, नेशनल ट्रेन एंक्वायरी सिस्टम (NTES) और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्सम कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट पर उचित जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

गौरतलब है कि किसानों की तरफ से नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग लगातार की जा रही है। जिसके चलते पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

Tania pathak