रेलवे विभाग ने किसान संघर्ष के मद्देनजर रद्द की कई रेलगाड़ियां, कई रूटों में बदलाव

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 04:22 PM (IST)

अमृतसर (सुमित खन्ना): किसानों को लेकर अब रेल विभाग ने अपनी 10 रेल को रद्द कर दिया है। इसमें अमृतसर से सहरसा कोलकाता नागपुर जलपाईगुड़ी और दूर के शहरों में जाने वाली कई गाड़ियां रद्द कर दीं गई हैं और 2 से 3 ट्रेनें ही चलाईं जा रही हैं, जिनके रूट में बदलाव किया है जोकि अमृतसर गोइंदवाल साहिब- तरनतारन होते हुए दूसरे शहरों में जा रही हैं और केवल 3 गाड़ियों को ही जाने की इजाजत है।

इसमें माल गाड़ियों के रूट में भी बदलाव कर दिया गया है, क्योंकि किसान 2:00 से लेकर 4:00 बजे तक धरने पर हैं और इसमें सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, जिसमें अब अमृतसर से सीधी दिल्ली तक जाने की बजाय तरनतारन से होकर जाएगी। 

Tania pathak