यात्रीगण कृप्या ध्यान दें: रेलवे ने कुछ ट्रेनों को किया रद्द, कुछ का किया रूट डायवर्ट

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 03:31 PM (IST)

जैतो(पराशर): उत्तरी रेलवे की ओर से पंजाब में किसान आंदोलन को देखते हुए 24 सितंबर से अब तक निरंतर रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ रहा है और उनका रास्ता बदला जा रहा है या फिर आंशिक रद्द करना पड़ रहा है। रेल मंत्रालय ने ट्रेन नंबर 05531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रैस स्पैशल ट्रेन जे.सी.ओ. 6 दिसंबर और 7 दिसंबर को रेल नंबर 05532 अमृतसर-सहरसा स्पैशल ट्रेन को रद्द करने का फैसला किया है। 

ट्रेन नंबर 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रैस जे.सी.ओ. नई दिल्ली में समाप्त की जाएगी। नतीजे के तौर पर रेल नंबर 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रैस जे.सी.ओ. 8 दिसंबर को नई दिल्ली से शुरू होगी और आंशिक तौर पर नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली के बीच रद्द की जाएगी। रेलगाडी नंबर 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रैस जे.सी.ओ. चण्डीगढ़ में समाप्त होगी और 02926 अमृतसर- बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रैस जे.सी.ओ. 8 दिसंबर को चण्डीगढ़ से शुरू होगी और आंशिक तौर पर चण्डीगढ़-अमृतसर-चण्डीगढ़ के बीच रद्द की जाएगी। रेलगाडी नंबर 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रैस स्पैशल रेलगाड़ी जे.सी.ओ. अम्बाला से रवाना होगी जबकि रेल नंबर 04653 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रैस स्पैशल रेलगाड़ी जे.सी.ओ. 8 दिसंबर को अम्बाला में समाप्त होगी और अम्बाला और अमृतसर दरमियान रद्द की जाएगी। 

रेलगाडी नंबर 02904 अमृतसर-मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रैस स्पैशल अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते चलाया जाएगा। इसी तरह ट्रेन नंबर मुम्बई सैंट्रल-अमृतसर एक्सप्रैस स्पैशल जे.सी.ओ., 04649/73 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रैस स्पैशल जे.सी.ओ. और रेल नंबर 04650/74 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रैस स्पैशल जे.सी.ओ. को अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते चलाने के लिए कहा गया है। इस दौरान फिरोजपुर रेल मंडल के कमर्शियल प्रबंधक चेतन तनेजा ने कहा कि किसान संगठन जंडियाला रेलवे स्टेशन पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक स्टेशन पूरी तरह से खाली न हो जाएं तब तक रेल सेवाओं का संचालन संभव नहीं है। आंदोलन के मद्देनजर रेलगाड़ियों की यातायात प्रभावित हुई है, जिस कारण यात्री भारी परेशानियों से गुजर रहे हैं।

Sunita sarangal