रेलवे ने 15 जनवरी तक रद्द की ये स्पैशल रेलगाड़ियां

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 09:47 AM (IST)

फिरोजपुर/जैतो(मल्होत्रा/पराशर): रेल विभाग ने पंजाब में चल रहे किसान आंदोलनों को देखते हुए 15 जनवरी तक स्पैशल रेलगाड़ियां रद्द करने का निर्णय लिया है। उत्तर रेलवे हैडक्वार्टर से जारी सूचना के अनुसार दरभंगा-अमृतसर के मध्य चलने वाली स्पैशल रेलगाड़ी संख्या 05211, 05212 को 15 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रैस और कोरबा-अमृतसर एक्सप्रैस को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से वापस लौटाया जा रहा है। 

मुंबई सैंट्रल-अमृतसर एक्सप्रैस, बांद्रा टर्मिनल्ज-अमृतसर एक्सप्रैस, न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रैस, हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रैस, जयनगर-अमृतसर एक्सप्रैस रेलगाड़ियों को ब्यास से सीधा अमृतसर भेजने की बजाय ब्यास से वाया तरनतारन-अमृतसर निकाला जा रहा है।

Sunita sarangal