अमृतसर रेल हादसे के सभी पीड़ित परिवारों को रेलवे दे नौकरी : विधायक पिंकी

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 11:08 AM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा, कुमार): अमृतसर में दशहरा उत्सव में परिवारों और अपने बच्चों के साथ मनोरंजन करने आए लोगों की रेलवे ट्रैक पर दर्दनाक मौत के बाद जहां पंजाब ही नहीं पूरे देश में अलग-अलग किस्म की कंट्रोवर्सी पैदा हो रही है कि गलती किसकी है, वहीं तमाम मुद्दों को दरकिनार करते हुए फिरोजपुर के शहरी विधायक परमिन्द्र सिंह पिंकी ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि इस दर्दनाक घटना में मारे गए व घायल हुए सभी परिवारों के सदस्यों को रेलवे विभाग नौकरी दे। 

पिंकी ने कहा कि हमें इस विवाद में कभी नहीं पड़ऩा चाहिए कि गलती किसकी थी या गलती कौन कर गया? अब सवाल इस बात का है कि जो परिवार इस घटना में बर्बाद हुए हैं, उनकी भलाई के लिए हम सभी लोगों को मिलकर काम करना चाहिए न कि इस पूरे मामले पर राजनीति करनी चाहिए। इस मामले में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जो तुरंत सहायता प्रदान की गई है, उसके लिए हर कोई दोनों सरकारों का आभार व्यक्त कर रहा है। पिंकी ने कहा कि इस हादसे से कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सारा हिन्दोस्तान हिल गया है, प्रधानमंत्री को इस हादसे के मृतकों एवं घायलों के प्रति बड़ा दिल दिखाते हुए सभी को रेल विभाग में नौकरी प्रदान करनी चाहिए और हादसे के पीड़ित परिवारों को फाइनैंशली सपोर्ट देनी चाहिए।  

swetha