कोरोना के बाद अब धुंध ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, 358 में से सिर्फ 26 दौड़ती हैं पटरी पर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 11:17 AM (IST)

फिरोजपुर(आनंद): कभी न रुकने वाली भारतीय रेलवे को कोरोना ने पूरी तरह से रोक दिया। वहीं अभी भी कोरोना का प्रभाव भारतीय रेल पर देखा जा रहा है। कोरोना की वजह से देश का सबसे बडे़ रेलवे नेटवर्क पूरी तरह से दुरुस्त नहीं हो पाया है। यदि फिरोजपुर मंडल की बात की जाए फिरोजपुर में रोजमर्रा में करीब 358 ट्रेनें दौडती थी लेकिन कोरोना के खौफ के कारण केवल 26 ट्रेनें पटरियों पर दौड रही हैं। 

वहीं अब चल रही इन ट्रेनों पर धुंध ने ब्रेक लगा दी है। कोहरे के कारण सोमवार को भी करीब एक दर्जन ट्रेनें लेट रही हैं। कोहरे की वजह के साथ अजमेर-जम्मूतवी (पूजा एक्सप्रैस), जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्प्रैस, गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रैस आदि समेत करीब 12 गाड़ियां निर्धारित समय से कई घंटे की देरी से अपने स्थान पर पहुंची हैं।

Sunita sarangal