रेलवे ने तीसरी बार बनाया रिकार्ड, जुर्माने के रूप में वसूली इतनी रकम

punjabkesari.in Friday, Jun 03, 2022 - 11:07 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : फिरोजपुर मंडल के कमर्शियल विभाग की तरफ से मई में बिना टिकट यात्रियों की चैकिंग के दौरान रेवन्यू अर्जित कर तीसरी बार लगातार रिकार्ड बनाया गया। डिवीजनल रेलवे मैनेजर सीमा शर्मा के अनुसार टिकट चैकिंग स्टॉफ की तरफ से मई में 5 करोड़ 97 लाख रुपए का रेवेन्यू इक्ट्ठा किया गया जोकि मंडल के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड रहा। 
टिकट चैकरों की तरफ से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट खरीद कर यात्रा करने की आदत डालने के उद्देश्य से ही विशेष अभियान चलाया जाता है। मई में टिकट चैकरों की तरफ से अलग-अलग लाइनों पर 83713 बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को पकड़ कर उनसे टिकट व जुर्माने के तौर पर 5 करोड 97 रुपए वसूल किए गए है। 

डी.आर.एम. ने बताया कि रेलवे स्टेशनों को साफ-सुथरा रखने व आम जनता को स्टेशनों पर गंदगी फैलाने से रोकने व लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए भी जांच की जाती है, मई के महीने में 293 यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के कारण एंटी लिटरिंग एक्ट के तहत 46500 रुपए वसूल किए गए। 

Content Writer

Subhash Kapoor