Somvati Amavasya: हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने दी ये सुविधा

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 11:25 AM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा): सोमवती अमावस्या पर धर्मनगरी  हरिद्वार में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेल विभाग जम्मू तवी-हरिद्वार व श्री गंगानगर-हरिद्वार के मध्य 19 से 21 फरवरी तक स्पैशल ट्रेनें चलाने जा रहा है।

विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 04666 रविवार 19 फरवरी को देर सायं 7.45 बजे रवाना हो अगले दिन सुबह 5.50 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वहां से वापसी के लिए गाड़ी संख्या 04665 सोमवार रात 9.45 बजे रवाना हो अगले दिन सुबह 9.15 बजे जम्मू-तवी पहुंचेगी।19 और 20 फरवरी को श्री गंगानगर से स्पैशल गाड़ी संख्या 04717 सायं 5.10 बजे रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 4.40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वहां से वापसी के लिए 20 और 21 फरवरी को स्पैशल रेलगाड़ी नंबर 04718 सुबह 6 बजे रवाना हो दोपहर 3.45 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। 

दोनों दिशाओं में इन ट्रेनों का ठहराव अबोहर, मलोट, बठिंडा, रामपुरा फूल, तपा, बरनाला, धूरी, नाभा, पटियाला, अंबाला कैंट, यमुनानगर, जगाधरी, सहारनपुर, रूड़की स्टेशनों पर होगा।

Content Writer

Vatika