Weather: पंजाब में 40 के पार पहुंचा तापमान, इन 3 दिनों के लिए जारी हुआ Alert

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 09:05 AM (IST)

पंजाब डेस्कः उत्तर भारत सहित विभिन्न राज्यों में गर्मी का जोर बढ़ने लगा है। पिछले 2-3 दिनों में गर्म हवाओं ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है, जिससे जनजीनव अस्त-व्यस्त होने लगा है। 

पंजाब में पारा 40 के पार पहुंच जा चुका है जोकि सामान्य गर्मी की सीमा से ऊपर जाने को तैयार है। मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ केंद्र द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पंजाब-हरियाणा में अगले 3 दिनों के लिए यैलो अलर्ट जारी किया गया है।  इसके चलते आंधी चलने, बिजली चमकने और तूफान की संभावना जताई गई है। कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। यह अलर्ट 13, 14 व 15 अप्रैल के लिए जारी किया गया है। 

Content Writer

Vatika