बारिश और ओलावृष्टि ने पंजाब में बढ‍़ाई ठिठुरन, दो दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 12:00 PM (IST)

चंडीगढ़। बीते सोमवार से हो रही बारिश के चलते पूरा पंजाब शीत लहर की चपेट में आ गया है। पड़ोसी राज्य हिमाचल में हो रही बर्फबारी के कारण सूबे में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों तक मौसम में बदलाव आने के कोई आसार नहीं हैं। राजधानी चंडीगढ़ में भी पिछले कल से तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है, यहा ओलावृष्टि भी हुई है।

अमृतसर और लुधियाना में बीते रात सोमवार से 6 एमएम सबसे अधिक बारिश रिकार्ड की गई है। विभाग के मुताबिक कई जिलों के हिस्सों में ओलावृष्टि भी हुई है। मंगलवार को सूबे में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। सूबे में करीब 40 किमी रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। बारिश से जहां गेहूं, सरसों व सब्जियों की फसल को फायदा होगा, वहीं पर ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान भी पहुंच सकता है। 

Suraj Thakur