आफत लेकर आई झमाझम बारिश,  नगर निगम के सीवरेज सिस्टम की खुली पोल

punjabkesari.in Friday, Sep 10, 2021 - 12:14 PM (IST)

अमृतसर (रमन शर्मा): सितंबर महीने की शुरुआत में ही मौसम ने करवट बदल ली थी। प्रतिदिन सुबह-शाम बादल व कई इलाकों में बारिश रहती थी। लेकिन शुक्रवार को सुबह से ही तेज झमाझम बारिश में मौसम जहां सुहावना हो गया वहीं सड़कों पर दो-दो फीट पानी का जलभराव हो गया। बारिश से शहर में नगर निगम के सीवरेज सिस्टम की पोल खुल गई। सड़कों पर पानी खड़ा होने को लेकर लोगों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। 

हालांकि नगर निगम द्वारा पिछले समय में शहर के सीवरेज सिस्टम की साफ-सफाई करवाने के दावे किए गए थे लेकिन वह सारे दावे हवा-हवाई होते नजर आए है। शहर की सड़कों पर खड़ा पानी निगम की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर रहा है कि क्या सीवरेज सिस्टम की साफ-सफाई केवल दस्तावेजों में हुई है, यह एक जांच का विषय है। झमाझम बारिश में लोग भीगते हुए अपने कामकाज की और निकले तो सड़कों पर खड़े पानी के कारण लोगों के दुपहिया वाहन बंद हो गए जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News