बारिश ने निकाला किसानों की आंखों से पानी, सैंकड़ो एकड़ धान की फसल बर्बाद

punjabkesari.in Monday, Sep 07, 2020 - 03:33 PM (IST)

फरीदकोट (जगतार दोसांझ): जहाँ 2 दिनों से लगातार पड़ रही बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वही इस बारिश ने उन किसानों की मुश्किलों बढ़ा दीं हैं, जिनकी निचली जमीनें हैं और बरसाती पानी के निकास का कोई हल नहीं है। इसी तरह फरीदकोट गाँव नथल वाला के किसानों की सैंकड़ो एकड़ धान और हरे चारों की फ़सल बारिश के पानी में डूब चुकी है। किसानों ने कहा कि हर साल उनकी फ़सलों में पानी भर जाता है और नुक्सान होता है।

PunjabKesari

जानकारी देते हुए पीड़ित किसान ने बताया कि उनके गांव की ज़मीन को करीब 7 गाँवों से बरसाती पानी वार करता है। उन्होंने बताया कि हर साल उनकी फ़सलों में पानी भर जाता है और फ़सल का नुक्सान होता है। न तो ज़िला प्रशासन और न ही सरकार उनकी मदद करती है। इस बार भी बारिश के पानी के साथ उन की धान की फ़सल जो कि15 दिनों बाद कटने वाली थी में बहुत पानी भर गया है, जिसके साथ फ़सल पुरी तरह नष्ट हो जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से माँग की है उनकी ख़राब हुई फ़सलों का मुआवज़ा दिया जाए और बरसाती पानी के निकास का प्रबंध किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News